एनसीपी के नेता जबरन फ्लाइओवर का उद्घाटन करने पहुंचे

By Shobhna Jain | Posted on 28th Oct 2019 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक बीते रविवार को जबरन चूनाभट्टी-बीकेसी का फ्लाइओवर का उद्घाटन करने की कोशिश की वजह से विवादों में आ गए हैं। 

मुंबई एनसीपी के अध्यक्ष हजारों एनसीपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बीते रविवार को सुबह एवरर्ड नगर इलाके में चूनाभट्टी पर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर एमएमआरडीए के अधिकारी इस फ्लाइओवर का उद्घाटन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सहूलियत से इस फ्लाइओवर का उद्घाटन किया जाए। वहीँ इन तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रियदर्शिनी के पास रोक दिया था। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता बुल्डोजर लेकर यहां पहुंचे थे, जिसपर खुद नवाब मलिक चढ़ गए।

गौरतलब है एनसीपी के कार्यकर्ता यह बुल्डोजर उस दीवार को तोड़ने के लिए लेकर पहुंचे थे जिसे फ्लाइओवर के पास अस्थाई रूप से बनाया गया था, ताकि लोग बिना उद्घाटन किए इसका इस्तेमाल ना कर सके।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

अज्ञात
Posted on 1st Oct 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india