लंदन, 12 नवंबर (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज ब्रिटेन पहुंच गए।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच निवेश और रक्षा क्षेत्र में सहयोग से संबंधित कई समझौते होने की उम्मीद है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के ब्रिटेन दौरे के नौ साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह द्विपक्षीय दौरा है।
प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 नवंबर को तुर्की जाएंगे।