अमृतसर, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह ने अमृतसर ट्रैन हादसे पर कहा कि ट्रेन ने हॉर्न नहीं दिया इसलिए लोग समझ नहीं पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है पंजाब के अमृतसर में दशहरे में रावण दहन देखने के दौरान डीएमयू ट्रेन की चपेट में आकर 60 से ज्यादा लोगों की मौत और 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू घायलों से मिलने अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल पहुंचे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुनानक देव अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। जिनकी मृत्यु हुई, उनकी भरपाई किसी तरह से नहीं की जा सकती।' उन्होंने कहा, 'इस वक्त सबको कंधे से कंधा मिलाना चाहिए और जो हादसे में बचे लोगों को सहायता देनी चाहिए। सिद्धू ने आगे कहा कि ट्रेन ने हॉर्न नहीं दिया। उन्होंने कहा ट्रेन बहुत तेज रफ्तार से आई और सब चंद सेकंड्स में हो गया। वहीं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!