नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर हमलावर विपक्ष के तंज कसने के सिलसिले में अब ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि सिंगल हो या डबल इंजन, सुशासन मायने रखता है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी के 'डबल इंजन' वाले नारे को धता बताते हुए कहा कि सुशासन मायने रखता है, फिर चाहे सिंगल इंजन या डबल इंजन की सरकार हो, मायने नहीं रखता। जनता के दृष्टिकोण से शासन महत्वपूर्ण है, सुशासन और जन-समर्थक शासन की हमेशा विजय होती है।
गौरतलब है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कर्नाटक विधानसभा और झारसुगुड़ा उपचुनाव हारने वाली भाजपा पर हमला बोला है।
No comments found. Be a first comment here!