नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना पायरेटेड लैपटॉप से की है और कहा है कि वे केवल फ्रॉड और फर्जी बातें करते हैं।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने झारखंड में पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन का गुब्बारा फट जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों की बदौलत एनडीए 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने में सफल रहेगा।
नकवी ने कहा कि विपक्ष को इस बात का अंदाजा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी के आगे टिक नहीं पाएंगे, इसलिए हताशा में वे एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पिछले 4.5 सालों में और बढ़ी है। मोदी ने जब सत्ता संभाली थी तब महंगाई दर 11 प्रतिशत थी, जो आज 4 फीसद है। नकवी ने आगे कहा कि खाद्यान्न और तेल की कीमतें स्थिर हैं। देश में अनाज की कमी नहीं है और आज किसानों को डीजल के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ता है। तेल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों के कारण यह हो रहा है, हालांकि तेल की कीमतों को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!