कोलकाता, 22 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में गर्माते सियासी माहौल के बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक संदेश जारी कर सावधानी से वोट डालने की अपील की है।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी बंगाल में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने के दावे कर रही है जबकि भाजपा का दावा है कि इस चुनाव में उनको पश्चिम बंगाल में भारी समर्थन मिल रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक संदेश जारी कर समुदाय से अपील की है कि वे सावधानी से मतदान करें। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये कदम मुस्लिम वोटों में विभाजन रोकने और राजनीतिक संगठनों की रणनीति को बेअसर करने के मद्देनजर उठाया गया है। वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा ये अपील किसी उम्मीदवार के नाम या किसी पार्टी के नाम से नहीं की गई है। इस अपील में ये कहा गया है कि मतदान से पहले सावधानीपूर्वक हर चीज को सोच-समझ लें क्योंकि एक बार की गलती पर 5 साल तक इंतजार करना पड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!