लखनऊ, 02 जनवरी, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश तुम्हे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन उस जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहे हो।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में नए साल के मौके पर अखिलेश के साथ पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जितनी तैयारी कर ली है, उतनी तैयारी किसी पार्टी की नहीं है। वहीं उनके भाषण के दौरान जब पार्टी कार्यकर्ता नारे लगाने लगे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि जब नेता बोले तो शांति से सुनो। बात अच्छी लगे तो ताली बजाओ। मुलायम ने अखिलेश को कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं पर दीजिए क्योंकि महिलाएं जब रहेंगी तो परिवार साथ रहेगा। अगर पूरा वोट समाजवादी पार्टी का पड़ जाए तो एसपी भारी बहुमत से जीतेगी।
No comments found. Be a first comment here!