लखनऊ, 26 अगस्त, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज हमारा कोई सम्मान नहीं करता, लेकिन मेरे मरने के बाद शायद करें।
पूर्व सपा अध्यक्ष मुलायम ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में भगवती के साथ संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि मेरा साथ ऐसा होगा, लोग मरने के बाद सम्मान करेंगे। इससे पहले राम मनोहर लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था। मुलायम सिंह ने बताया कि वह भी इसी तरह कहा करते थे कि उनका कोई सम्मान नहीं करता। उन्होंने कहा कि वे पुराने समाजवादी साथी रहे और पार्टी को बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा था। संघर्ष के दौर में जब समय पर खाना भी नहीं मिलता था, उस समय वे चना खाकर पेट भरा करते थे। उनके साथ कई दशकों का साथ है।
मुलायम ने कहा कि डॉ. लोहिया, चन्द्रशेखर और राजनारायण जैसी शख्सियत के साथ बैठकर भगवती सिंह ने राजनीति सीखी। पार्टी को मजबूत करने में भगवती ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इतना ही नहीं, संघर्ष के दिनों में भी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवती का कोई जोड़ नहीं है। मुलायम सिंह ने पुराने दौर को याद किया और कहा कि हमारे लोग नहीं चाहते थे कि भारतीय जनता पार्टी के नेता, समाजवादी पार्टी में शामिल हों।
No comments found. Be a first comment here!