भोपाल, 24 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पदमा शुक्ला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए पद्मा शुक्ला का इस्तीफा किसी झटके से कम नहीं है। वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। गौरतलब है वर्तमान में पद्मा शुक्ला मध्य प्रदेश समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष है, जो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त का पद है। पद्मा शुक्ला 2013 विधानसभा चुनाव में विजयराघव गढ़ से बीजेपी की उम्मीदवार रही थीं। उनका इस्तीफा ऐसे समय पर आया है जब प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। वहीं पद्मा शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें भी तेज हैं।
No comments found. Be a first comment here!