श्रीनगर, 05 अगस्त, (वीएनआई) गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में धारा 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया आई है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का दिन है। भारत सरकार का आर्टिकल 370 को खत्म करना गैरकानूनी और गैरसंवैधानिक है। भारत सरकार अपने फैसले को निभाने में नाकामयाब रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का बंटवारा कर दिया गया है।
गौरतलब है राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाने और J-K के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दी है। मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटा दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर अलग केंद्रशासित प्रदेश बन गया है जबकि लद्दाख भी केंद्रशासित प्रदेश बन गया है। वहीं कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने इसका जमकर विरोध किया। जबकि पीड़ीपी के दो सांसदों ने राज्यसभा में संविधान की प्रति फाड़ने की कोशिश की जिसके बाद उनको सदन से बाहर कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!