लखनऊ, 09 अक्टूबर, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुजरात में बिहार, यूपी और एमपी के लोगों पर हमले के बाद आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
मायावती ने हमले की घटनाओं और उत्तर भारतीयों के साथ हो रहे व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह दुखद है कि जिन लोगों ने मोदी को वोट देकर वाराणसी से जिताया, उन्हें गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा गुजरात में बीजेपी सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी उत्तर भारतीयों पर गुजरात में हो रही हिंसा को लेकर नाराजगी देखने को मिली। वाराणसी में नाराजगी जताने को लेकर 'गुजराती मोदी बनारस छोड़ो' के पोस्टर लगाए गए हैं। स्थानीय नेताओं व संगठनों ने भी इसे लेकर विरोध जताया है। वहीं आज शहर की सड़कों पर लगाए गए पोस्टरों में गुजरातियों को वाराणसी से बाहर जाने की चेतावनी दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!