लखनऊ, 29 जनवरी, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी के बयान को छलावा बताया है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि राहुल गांधी के बयान से पूरा देश चकित और आशंकित है। उन्होंने कहा राहुल ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस तरह का बयान लोगों को लुभाने के लिए दिया है। मायावती ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में खास तौर से गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता रहा है। वहीं, भाजपा सरकार ने भी ठीक ऐसा ही वादा किया था। भाजपा सरकार ने विदेश से काला धन वापस लाने और गरीबों के खातों में 15 लाख रुपए देकर अच्छे दिन लाने का वादा किया था, जोकि जनता के लिए किसी छलावे और वादाखिलाफी से कम नहीं था। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस मामले में एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं।
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर गरीब को न्यूनतम आय की गारंटी के बयान पर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने अपनी छत्तीसगढ़ की रैली में कहा था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो देश के सभी गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी। हर गरीब व्यक्ति को हर महीने 1500 से 1800 रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!