नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बीते मंगलवार को यूपी के सोनभद्र जिले में उम्मा गांव पहुंचीं थीं। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया है कि पीड़ित आदिवासियों की जमीन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने ही हड़पी थी और उन्हीं लोगों ने 10 आदिवासियों की हत्या भी की है।
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, सोनभद्र काण्ड के पीड़ित आदिवासियों के मुताबिक पहले कांग्रेस व फिर सपा के भू-माफियाओं ने इनकी जमीन हड़प ली, जिसका विरोध करने पर, इनके कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा, अब इस घटना को लेकर सपा व कांग्रेस के नेताओं को अपने घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय इन्हें वहां पीड़ित आदिवासियों को, उनकी जमीन वापस दिलाने हेतु आगे आना चाहिये तो यह सही होगा।
गौरतलब है कि यूपी सरकार भी इस घटना के लिए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं पिछले महीने इसी गांव में उनके जाने को लेकर खूब राजनीति हुई थी और प्रियंका ने धरना भी दिया था। जबकि प्रियंका ने मायावती के गंभीर आरोपों को नजरअंदाज करके पीड़ितों को जमीन का मालिकाना हक दिए जाने की मांग की है।
No comments found. Be a first comment here!