लखनऊ , 26 अगस्त (वीएनआई)| बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा में फैली हिंसा के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त करने की मांग की।
मायावती ने आज एक बयान जारी कर कहा, हरियाणा में भड़की हिंसा भाजपा सरकार की जबरदस्त लापरवाही और उसकी संलिप्तता को बयां कर रही है, जिसकी वजह से जान-माल की भारी क्षति हुई। मनोहर लाल खट्टर सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए भाजपा सरकार ने जिस तरह से डेरा समर्थकों के सामने 'समर्पण' किया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। मायावती ने आगे हिंसा में 30 से अधिक लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, उच्च न्यायालय के सख्त और स्पष्ट निर्देश के बाद भी कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में विफल रहने वाली ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। लेकिन यह शर्मनाक है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस प्रकार के गंभीर मामले में भी गैर-जवाबदेह और लापरवाह बना हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!