नई दिल्ली, 5 जून, (वीएनआई) कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दिल्ली में धीरे धीरे कम होते मामले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अनलॉक-2 ऐलान करते हुए अगले सप्ताह से ऑड-ईवन की तर्ज पर बाजार खोलने की अनुमति दी। साथ ही सोमवार से दिल्ली में मेट्रो शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा, दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन इसमें काफी रियायत दी जा रही है। हमने बीते हफ्ते कंस्ट्र्क्शन और फैक्ट्रियों को शुरू करने की इजाजत दी थी। अब हमने लॉकडाउन में कुछ और राहत देने का फैसला किया है क्योंकि अर्थव्यवस्था को भी धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाना है। कहा कि दिल्ली में कोरोना अब काफी हद तक काबू में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट भी 0.5 फीसदी पर गया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा हमने फैसला लिया है कि दिल्ली में बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जाएगा। जरूरी सामान की दुकानें रोजाना खुलेंगी। निजी दफ़्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 10 फीसदी और बाकी इसके नीचे वाले 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे। वहीं दिल्ली मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है।