नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) नीति आयोग की आज होने वाली मीटिंग से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह से मिलने वाले मुख्यमंत्रियों में कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, पुदुचेरी के सीएम वी नारायणसामी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ शामिल हुए। मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों के इन मुख्यमंत्रियों से सूख रही नदियों को पुनर्जीवित करने की कोशिशों, कृषि क्षेत्र के संकट, किसान कल्याण, आदिवासी कल्याण, नक्सल संबंधी मु्द्दों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार नीति आयोग की आज होने वाली बैठक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री किसानों की समस्या और उनके मुद्दे उठा सकते हैं। इसके अलावा वो कर्ज माफी से किसानों के मिले लाभ की जानकारी नीति आयोग के साथ शेयर कर सकते हैं। गौरतलब है मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज पहली मीटिंग होगी।
No comments found. Be a first comment here!