नई दिल्ली, 22 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप विधायक अलका लांबा से इस्तीफा मांगने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी ने किसी से इस्तीफा नहीं मांगा है।
गौरतलब है 1984 के सिख विरोधी दंगे को लेकर दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाए जाने पर विवाद इस कदर बढ़ा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1984 दंगे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया था।
वहीं पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कल के बयान को दोहराते हुए कहा कि जरनैल सिंह के सदन में बोलते से पहले प्रस्ताव की कॉपी सभी को दी गई थी, जिसमें राजीव गांधी का जिक्र नहीं था। सोमनाथ भारती ने उस प्रस्ताव पर पेन से राजीव गांधी के बारे में एक लाइन लिखकर जरनैल सिंह को दे दिया था।
No comments found. Be a first comment here!