कोलकाता, 08 मार्च, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आजमोदी सरकार पर देश के भंडार को चोरी करने का आरोप लगाया।
ममता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, आश्चर्य है कि जब यह राफेल सौदे से संबंधित फाइलों की सुरक्षा नहीं कर सके तो यह राष्ट्र की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे। ममता बनर्जी ने हाल ही में हुए कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर बोलते हुए कहा कि, मोदी सरकार के शासन के दौरान कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में 260 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार घाटी में शांति बहाल नहीं कर सकती है क्योंकि उसकी "एक्सपायरी डेट" निकल गई है। उन्होंने कहा कि, चुनावों के बाद, केंद्र की नई सरकार कश्मीर में शांति और स्थिरता लाएगी।
No comments found. Be a first comment here!