नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पांचवीं बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शामिल होने से इनकार कर दिया है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नीति आयोग की होने वाली इस पहली बैठक से पहले ही ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने के अपने फैसले से अवगत कराया था। ममता बनर्जी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि नीति आयोग के पास ना तो कोई वित्तीय अधिकार है और ना ही राज्य की योजनाओं को समर्थन देने की शक्ति है, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि बैठक में आना मेरे या पश्चिम बंगाल के लिए किसी तरह से फायदेमंद होगा।
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में एक सिंचाई परियोजना के उद्घाटन की तैयारियों में केसीआर व्यस्त हैं। जबकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए वक्त मांगा था लेकिन पीएमओ की तरफ से वक्त नहीं मिल पाया था।
No comments found. Be a first comment here!