नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अयोध्या के दौरे पर पहुंचेंगे।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को मुलाकात की थी, यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए ज्यादा भीड़ ना जुटाने की अपील की थी। वहीं खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस की वजह से आरती में शामिल नहीं होंगे। इसके पहले वे रामलला के दर्शन करने के बाद सरयू नदी के तट पर आरती में शामिल होने वाले थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे का ये पहला अयोध्या दौरा होगा। उनके साथ पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!