चेन्नई, 28 अगस्त, (वीएनआई) डीएमके संस्थापक करुणानिधि के निधन के बाद आज चेन्नै स्थित डीएमके मुख्यालय में महापरिषद की बैठक होनी है जिसमे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन पार्टी के नए अध्यक्ष चुने जा सकते हैं।
गौरतलब है डीएमके पार्टी में वर्चस्व की जंग चल रही है। आज पार्टी और उसके बड़े नेताओं के लिए काफी अहम रहने वाला है। स्टालिन इस मीटिंग में शिरकत करने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। स्टालिन के साथ उनके समर्थकों की अच्छी-खासी तादाद है। बीते रविवार को औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करने से पहले स्टालिन, दुरईमुरुगन और वरिष्ठ पार्टी नेताओं टी आर बालू तथा ए राजा ने करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल से उनके गोपालापुरम आवास पर जाकर मुलाकात की थी। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद राजा ने संवाददाताओं से कहा था कि महापरिषद की बैठक में स्टालिन और दुरईमुरुगन का चुनाव निर्विरोध हो जाएगा। वहीं स्टालिन के भाई अलागिरी ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पार्टी में जगह नहीं मिलती है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।
No comments found. Be a first comment here!