पटना, 8 दिसंबर (वीएनआई)| राजद ने भले ही गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हों लेकिन राजद प्रमुख लालू यादव गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते।
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पहले आज लालू ने भाजपा पर 'राम' नाम पर राजनीति करने को लेकर तंज कसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा, मैं मेरे परम प्यारे 'राम' से वोट नहीं मांगता, बल्कि उस पालनहार से अमन, सुख-शांति, समृद्घि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं।
एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा, मेरे राम मेरे दिल में सदैव मेरे अंग-संग रहते हैं। मैं उन्हें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता। लालू ने इससे पूर्व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"डूबते को 'राम' का सहारा, तिनका पुराना हो गया। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होना है।
No comments found. Be a first comment here!