नई दिल्ली, 28 मई (वीएनआई)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण करने के पांच दिन बाद आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरों के साथ लिखा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
कांग्रेस के समर्थन से जनता दल - सेकुलर के सरकार बनाने के बाद कुमारस्वामी की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है। कुमारस्वामी दिल्ली में मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर कर्नाटक के किसानों का ऋण माफ करने के लिए आर्थिक सहयोग का आग्रह करने आए हैं। उन्होंने सरकार बनने के बाद सबसे पहले कृषि ऋण माफ करने का वादा किया।
No comments found. Be a first comment here!