नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रवासी मजदूरों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वो प्रियंका को जमीन पर कोई प्रभावी नेता नहीं मानते हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर उनको बड़े राष्ट्रीय नेता के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है लेकिन सच्चाई ये है कि जमीन पर ऐसा नहीं है। अगर उनका जमीन प्रभाव होता तो उनकी तमाम मेहनत के बावजूद अमेठी से राहुल गांधी चुनाव नहीं हार जाते। उन्होंने आगे कहा , मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता हूं। हमने तो उनका नाम ही 'प्रियंका ट्विटर वाड्रा' रखा है क्योंकि वो ट्विटर पर ही सक्रिय हैं। वो हर रोज दो-तीन दिन ट्वीट करती हैं और मीडिया में उसी को दिखाया जाने लगता है।