नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं होता तो ऑड-ईवन को बढ़ाया जा सकता है। वहीं दिल्ली में चार नवंबर से लागू ऑड-ईवन आज खत्म हो रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी सरकार लगातार दिल्ली के प्रदूषण पर काबू रखने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, फिलहाल ऑड-ईवन को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। केजरीवाल ने बताया, अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि जनता को किसी तरह की कठिनाई हो। कल परसो में हवा में सुधार होता है तो जरूरत नहीं है। अगले दो दिन हवा की स्थिति देखने के बाद सोमवार को इसे और आगे बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन से प्रदूषण कम तो हुआ है। दिल्ली में 30 लाख गाड़िया सड़क पर उतरती हैं। ऑड-ईवन में 15 लाख गाड़ियां उतरती हैं, इससे प्रदूषण भी कम होता है।
No comments found. Be a first comment here!