नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) आम आदमी पार्टी ने आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी को खुली बहस का चैलेंज दिया है
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी से उनका सीएम चेहरा बताने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के सीएम फेस से जनता के बीच बहस की भी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, हम बीजेपी को कल एक बजे तक का टाइम देते हैं। वह अपना सीएम उम्मीदवार बताएं। अगर बताते हैं तो मैं उससे बहस को तैयार। अगर नहीं बताएंगे तो भी कल मैं इसी वक्त आपके सामने आऊंगा और सवालों के जवाब दूंगा। केजरीवाल ने कहा कि, हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे। भाजपा बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?
इससे पहले आप पार्टी ने मुख्यम्नत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं के साथ घोषणा पत्र जारी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को अगले पांच सालों के लिए 28 खास वादे किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!