नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर गरमाये गए मुद्दे के बीच कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के. सुधाकर ने अपनी पार्टी से यह सवाल किया है कि आखिर ईवीएम में गड़बड़ी जैसी तमाम आशंकाए एक्जिट पोल के बाद ही क्यों जताई गई हैं।
कर्नाटक के चिकबल्लापुर से विधायक सुधाकर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ईवीएम में छेड़छाड़ का मुद्दा एक्जिट पोल की चर्चा के दौरान क्यों आया है। क्योंकि एक्जिट पोल के नतीजे तो लोगों की भावनाओं को व्यक्त करते हैं। हालाँकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने केवल ये कहा था कि एक्जिट पोल का ईवीएम में छेड़छाड़ के साथ कोई लेना-देना नहीं हैं।
गौरतलब है एग्जिट पोल के बाद खासकर जिस तरह से विपक्ष ईवीएम के प्रति आशंका जाहिर कर रहा है, उसको देखते हुए मतगणना के बाद यह देखने वाली बात होगी कि ईवीएम पर सभी दलों का रुख किस दिशा में जाता है। विपक्षी दलों में कांग्रेस समेत सभी प्रमुख दलों ने ईवीएम को लेकर अपनी सुरक्षा चिंताए जाहिर की हैं।
No comments found. Be a first comment here!