बेंगलौर, 22 जून, (वीएनआई) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने ग्राम प्रवास कार्यक्रम के तहत गांवों के दौरे के दौरान एक कमरे में फर्श पर बिछे गद्दे पर सोते हुए नजर आए।
गौरतलब है कुमारस्वामी ग्राम प्रवास कार्यक्रम के क्रम में वह कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के हेरूर बी गांव पहुंचे थे लेकिन भारी बारिश के कारण सीएम कुमारस्वामी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इसके बाद सीएम कुमारस्वामी को चंद्रकी गांव यादगीर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया। कुमारस्वामी के साथ सरकार के अन्य मंत्री भी उनके बगल में फर्श पर सोए हुए थे।
वहीं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने ग्रामीणों, किसानों और स्कूली छात्रों से बातचीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन खबरों का खंडन किया कि उन्हें गांव में 5-स्टार ट्रीटमेंट दिया जा रहा था और सीएम ने कहा कि वह सड़क पर भी सोने के लिए तैयार थे। कुमारस्वामी बोले, 'विपक्ष को ये बताना चाहता हूं कि अगर मैं आम सुविधाएं भी नहीं ले सकता तो रोजाना काम कैसे करूंगा? एक छोटा सा बाथरूम बनाया गया था, इसे मैं अपने साथ नहीं लेकर जाऊंगा।' ग्रामा वास्तव्य 2.0 के तहत सीएम कर्नाटक के गांवों का दौरा कर रहे हैं। कुमारस्वामी ने कहा था कि वह हर महीने कम से कम दो से चार गांवों का दौरा करना चाहते हैं।
कुमारस्वामी ने आगे कहा, मैं सामान्य बस से आया, वॉल्वो बस से नहीं। मुझे बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि वे 5 स्टार के साथ-साथ एक झोपड़ी में भी सोए। कुमारस्वामी ने कहा, जब मेरे पिता देश के प्रधानमंत्री थे तब मैं ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस रूस में सोया था। मेरे कुछ दोस्त पूछ रहे हैं कि मैंने गांवों में रुकने का कार्यक्रम क्यों बनाया, वे विधान सभा में बैठ सकते हैं और काम कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!