नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी की आज हो रही कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी के 'बीजेपी से मिलीभगत' वाले बयान पर जारी घमासान के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने बीजपी से मिलीभगत का कोई बयान नहीं दिया है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट करके कहा कि "राहुल गांधी ने खुद मुझसे कहा है कि जो बात उनसे जोड़कर कही जा रही है वह गलत है। राहुल गांधी ने ये नहीं कहा कि जिन नेताओं ने चिट्टी लिखी है उनकी बीजेपी के साथ सांठगांठ है। इसलिए मैं अपना पहले का ट्वीट डिलीट कर रहा हूं।
इससे पहले पहले कपिल सिब्बल ने उनसे नाराजगी जताते हुए राहुल गांधी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस के परिवारवाद का ही नतीजा है कि पार्टी के अपने नेता ही एक के बाद एक खिलाफत में उतरते जा रहे हैं। नतीजा सबके सामने है।
गौरतलब है मुश्किल परिस्थिति का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी अपने नए अध्यक्ष की खोज की जा रही है। जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी सालों से परिवारवाद के जंजाल में उलझ कर रह गई है।