कोलकाता, 27 दिसंबर, (वीएनआई) आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशनके नेता कन्हैया कुमार ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा नौकरी चाहता है, उसे रोटी चाहिए धर्म नहीं, मोदी देश में जो काम दिल्ली से कर रहे हैं, वही दीदी कोलकाता में बैठकर कर रही हैं, इन्हें केवल धर्म की राजनीति करने आती है, इन्हें आम लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है, दोनों ही लोकतंत्र का विनाश कर रहे हैं। गौरतलब है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 94वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस जनसभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक तानेबाने को नष्ट करने की मंशा रखने वाले किसी भी व्यक्ति से हम लड़ेंगे, भले ही वह मोदी हो या दीदी, कन्हैया ने देश के संविधान और लोकतंत्र के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ लड़ने की शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!