नई दिल्ली, 21 जून (वीएनआई)| अभिनेता से नेता बने तमिलनाडु की नई पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएसएम) के प्रमुख कमल हासन ने आज यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
सूत्रों ने सोनिया गांधी के निवास पर हुई बैठक को औपचारिक मुलाकात बताया। कमल हासन ने बीते बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी। उन्होंने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से भी मुलाकात की और विश्वास व्यक्त किया कि उनकी राजनीतिक पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह के भीतर पूरी कर दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!