नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की मोदी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है। वहीँ इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की खासियत है बोल्ड फैसले लेना।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे जीवन में एक सपना रहा और ये दशकों का नहीं, सदियों का सपना था कि रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बने। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया। इस फैसले को ना आने देने में कांग्रेस ने लंबे समय तक अडंगा लगाया था। जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही कोरोना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ मोदी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं। जिस वजह से आज अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति संभली हुई है। कोरोना की लड़ाई में जनभागीदारी, जनसहयोग, सबको साथ लेकर चलना और समय पर बोल्ड फैसले लेना पीएम मोदी की खासियत रही है।
नड्डा ने आगे कहा कि पिछले 6 वर्षों में जो सात दशक का गैप था, उसको पूरा करने का प्रयास मोदी सरकार ने किया है। पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया, साथ ही लंबे समय से जिन रिफॉर्म्स का इंतजार था वो किए गए। वहीं दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में भारत की एकता और अखंडता के लिए कई बोल्ड फैसले लिए गए हैं। गौरतलब है कोरोना महामारी की वजह से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के नाम एक खत जरूर लिखा है। इस खत में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं।
No comments found. Be a first comment here!