लखनऊ, 03 अप्रैल, (वीएनआई) हाल ही में भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा ने आज अपने जन्मदिन पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश की रामपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान जया प्रदा के साथ सांसद राजवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकबवी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। वहीं जयाप्रदा ने कहा कि जिस जगह पर मैं काम करना चाहती हूं मुझे वहीं से टिकट मिला है। मेरे जन्मदिन से पहले बीजेपी ने मुझे शानदार तोहफा दे दिया है। जया प्रदा ने कहा कि रामपुर की जनता मुझे प्यार करती है इसीलिए मैं सक्रिय राजनीति में आई हूं। वहीं इससे पहले जयाप्रदा भगवान शिव की पूजा करने के लिए भमरौआ मंदिर पहुंचीं। भमरौआ मंदिर के बाद जयाप्रदा हजरत रहमान अलाउद्दीन चिश्ती की मजार पर पहुंचीं और दुआ मांगी। अपने जन्मदिन के लिए उन्होंने बच्चों को मिठाई भी बांटी।
No comments found. Be a first comment here!