नई दिल्ली, 1 फरवरी (वीएनआई)| वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज अपनी सरकार का अंतिम पूर्णकालिक बजट पेश करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।
वित्तमंत्री जेटली ने आम बजट पेश करते हुए कहा, महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण 2016-17 में बढ़कर लगभग 42,000 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल की तुलना में इसमें 37 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, सरकार आश्वस्त है कि स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए आवंटन राशि बढ़ाकर 5,750 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा।
No comments found. Be a first comment here!