बेंगलुरू, 2 अगस्त (वीएनआई)| बेंगलुरू में कर्नाटक के मंत्री डी.के.शिवकुमार के आवास और निजी रिसार्ट के एक लग्जरी कमरे की आयकर विभाग ने आज तलाशी ली। इस रिसॉर्ट में शिवकुमार ठहरे हुए थे।
इसके साथ ही आयकर विभाग ने आज कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आवास पर भी छापेमारी की, जिस दौरान अधिकारियों ने पांच करोड़ रुपये बरामद किए। आयकर अधिकारियों ने दिल्ली और बेंगलुरू में शिवकुमार और उनके भाई के आवासों सहित 39 स्थानों पर छापेमारी की है। कर्नाटक में बिजली मंत्री के आवास और रिसॉर्ट में उनके डीलक्स कमरे की तलाशी के बारे में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को कोई भी जानकारी नहीं थी और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की है।
आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त एस.रमेश ने जारी बयान में कहा, हमारी राज्य जांच इकाई कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार के आवास और ईगल्टन रिसॉर्ट के उस कमरे की तलाशी कर रही है, जहां गुजरात से कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए थे। आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत तलाशी की जा रही है। रमेश ने कहा कि किसी अन्य राज्य (गुजरात) के विधायकों को कर्नाटक लाया जाना अप्रत्याशित और अकल्पनीय था और इसका जांच से कोई लेना-देना नहीं है। रमेश ने कहा, हमारी जांच टीम का विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है और जांच टीम और विधायकों के बीच कोई संपर्क नहीं है। सिर्फ मंत्री के ही कमरे की तलाशी हुई।
No comments found. Be a first comment here!