भोपाल, 07 अप्रैल, (वीएनआई) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग ने आज छापेमारी की, जिसके बाद मप्र पुलिस और सीआरपीएफ के बीच टकराव की स्थिति बन गई।
आयकर विभाग ने आज मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा के 50 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमे कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ सहित भांजे रातुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के ठिकाने खंगाले गए। इस कार्रवाई में 500 आयकर अफसर शामिल हैं। इस छापेमारी में अब तक करीब 16 करोड़ रुपए मिलने की बात सामने आई है। वहीं इस छापेमारी के दौरान मप्र पुलिस और सीआरपीएफ के बीच टकराव की स्थिति बन गई। गौरतलब है जब आयकर विभाग की टीम प्लेटिनम प्लाजा स्थित अश्विन शर्मा के ठिकाने पर पहुंची थी तभी यह स्थिति बन गई। वहीं सीआरपीएफ का कहना है कि मध्य प्रदेश पुलिस हमें काम नहीं करने दे रही है।
No comments found. Be a first comment here!