नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा की नई मोदी सरकार में विदेश मंत्री का पद संभालने के साथ ही एस जयशंकर ने ट्वीट कर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ की।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने पहले ट्वीट में स्वराज के किए हुए कामों को आगे ले जाने की बात कही। एस जयशंकर ने विदेश मंत्री बनने पर मिली शुभकामनाओं के लिए सबको शुक्रिया बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरा पहला ट्वीट-आप सभी का शुभकामना संदेशों के लिए शुक्रिया! महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। सुषमा स्वराज जी के पदचिह्नों पर चलना बहुत गर्व से भरा हुआ अहसास है।
गौरतलब है एस जयशंकर पूर्व विदेश सचिव है। वह देश के मशहूर ब्यूरोक्रैट भी रह चुके हैं। विदेश मामलों की उनकी गहरी समझ को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उन्हें विदेश सचिव की जिम्मेदारी देना चाहते थे। हालांकि, मोदी सरकार में उन्हें विदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई और जब दूसरी सरकार में उन्हें सीधे विदेश मंत्री ही बना दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!