कच्छ, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिवाली के दिन दिल्लीवासियों से जिम्मेदारी से त्योहार मनाने की अपील की है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'आज की रात बहुत मायने रखती है। आप सभी जिम्मेदारी के साछ दिवाली मनाए। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण की चिंताओं के बीच सभी से पटाखे फोड़ने से बचने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है और इस बात पर जोर दिया कि रात में पटाखे जलाने की घटनाओं पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा अगर पूरी दिल्ली अपने बच्चों और बड़ों की जिंदगी का ख्याल रखे, तो मुझे लगता है कि हम दिल्ली को हर साल दिवाली के बाद होने वाले धुएं से बचा सकते हैं... ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और पुलिस जमीन पर उन पर काम कर रही है। रात में होने वाली ऐसी घटनाओं को भी रोका जाएगा...मेरा मानना है कि पुलिस के अमल से ज्यादा जरूरी है कि हम सब मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं।
गौरतलब है दिल्ली सरकार ने पहले ही पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर व्यापक प्रतिबंध लगा दिया था।
No comments found. Be a first comment here!