भोपाल, 10 जुलाई, (वीएनआई)। मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसी संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
शिवराज सिंह चौहन ने एक ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में मानसून सक्रिय है और अगले 48 घंटों में भारी वर्षा की आशंका बताई जा रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। हमारी तैयारी है और आप भी सतर्क रहें। यदि कोई विषम परिस्थितियों में दिखे तो क्षमता अनुसार उनकी मदद करें।
वहीं मौसम विभाग ने कहा कि भारी बारिश से राज्य में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं, अनुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के बालाघाट, बेतूल, भोपाल, दामोह, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, खंडावा, खरगोन, मंडला, रायसेन, रतलाम, सागर, सिवनी, उज्जैन, उमरिया और विदिशा में भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि गर्मी से उबल रहे मध्यप्रदेश में एक दिन पहले कुछ इलाकों में बारिश हुई है लेकिन इस बारिश ने लोगों को राहत की जगह परेशानी दे दी है, जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने से लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं, ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट की वजह से मध्यप्रदेश वासी और परेशान हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!