चेन्नई, 07 अगस्त, (वीएनआई) डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का आज शाम चेन्नै के कावेरी हॉस्पिटल में 94 वर्ष कि आयु में निधन हो गया।
करुणानिधि 50 साल तक अपनी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष रहे है। पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि द्रविड़ आंदोलन की उपज रहे है, करुणानिधि अपने करीब 6 दशकों के राजनीतिक करियर में ज्यादातर समय राज्य की सियासत का एक ध्रुव बने रहे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी एम करुणानिधि तमिल भाषा पर अच्छी पकड़ रखते थे। उन्होंने कई किताबें, उपन्यास, नाटकों और तमिल फिल्मों के लिए संवाद लिखे। तमिल सिनेमा से राजनीति में कदम रखने वाले करुणानिधि करीब छह दशकों के अपने राजनीतिक जीवन में एक भी चुनाव नहीं हारे। करुणानिधि के समर्थक उन्हें प्यार से 'कलाईनार' यानी 'कला का विद्वान' कहते हैं।
करुणानिधि के ब्लड प्रेशर में गिरावट आने के कारण बीते शनिवार रात को चेन्नै के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। करुणानिधि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और बुढ़ापे में होने वाली कई बीमारियों से पीड़ित थे। शुरुआती इलाज के बाद उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में कर लिया गया था। शनिवार रात को हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर कहा था कि करुणानिधि के स्वास्थ्य को 'अस्थाई झटका' लगा है। हॉस्पिटल ने कहा कि उनके 'अंग सामान्य हो रहे हैं।' इस बीच सोमवार को करुणानिधि की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। कावेरी अस्पताल ने आज जारी अपने बयान में कहा, 'पिछले कुछ घंटों में एम करुणानिधि की हालत में काफी गिरावट आई है।
No comments found. Be a first comment here!