भिंड, 01 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान जासूसी कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि जो लोग आईएसआई से पैसा लेते हैं, वही बीजेपी और आरएसएस से भी पैसा लेते हैं। इसपर बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं। वहीं बाद में दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि उन्होंने बीजेपी पर यह आरोप नहीं लगाया कि वह आईएसआई से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करती है।
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर राष्ट्रवाद की झूठी रट लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, हमारी विचारधारा की लड़ाई बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है जिन्होंने आजाद भारत के संघर्ष में कहीं भाग नहीं लिया और हमें राष्ट्रीयता का सबक सीखाना चाहते हैं।' दिग्विजिय ने सवाल किया, '1947 से पहले ये लोग कहां थे? जब इंदिरा ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, तब ये लोग कहां थे? इसलिए हमको सबक देने की जरूरत नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!