पटना, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार में होने वाले चुनावों से पहले राज्य में बनते नए राजनीतिक समीकरण के बाद बिहार एनडीए छोड़ चुकी लोजपा से चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेताओ को बिहार प्रभारी ने चेतावनी दी है।
भाजपा के बिहार प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोजपा से चुनाव लड़ने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, लोजपा से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्टी में लगातार नेताओं की टूट को देखते हुए देवेंद्र फडणवीस की ओर से ये बयान जारी किया गया है।
गौरतलब है लोजपा अब बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं रही है। जिसके बाद एलजेपी और बीजेपी में भी दूरियां दिखाई देनी शुरू हो गई हैं। वहीं पिछले दो दिनों में बीजेपी के दो अहम चेहरे चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!