मुंबई, 02 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा शिवसेना के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का भरोसा जताया है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से गठबंधन की जीत होगी और वह दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमे यह लोगों पर छोड़ देना चाहिए। अगर हमने अच्छा काम किया है, जोकि हमने किया है, तो लोग हमे फिर से चुनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन जरूरत पर निर्भर नहीं है, बल्कि हम एक ही विचारधार के दल हैं। हमने लोकसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ा था, हमने फैसला लिया है कि एक बार फिर से महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।
No comments found. Be a first comment here!