नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रही राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लगातार अपने लिए आर्थिक मदद मांग रही है। वहीँ इस बीच दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज केंद्र सरकार से कोरोना संकट के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।
उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार के पास उसके कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को अपने कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर महीने 3,500 करोड़ रुपये की जरूरत होती है। उन्होंने आगे कहा अभी तक कुल 1735 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जबकि अभी तक 7000 करोड़ रुपये का राजस्व आना था। केंद्र से तुरंत राहत के तौर पर कर्मचारियों की सैलरी व जरूरी कामकाज के लिए 5000 करोड़ की मांग की है। वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मदद के लिए ट्वीट किया है।
No comments found. Be a first comment here!