नई दिल्ली, 04 जनवरी, (वीएनआई) दुनिया भर में अपनी दहशत फ़ैलाने वाले कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर की आशंका के बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो घए हैं। वह घर में आइसोलेट हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, मैंने कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं। मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को क्वारंटाइन कर लें और अपना कोरोना जांच करवाएं।
गौरतलब है हाल के दिनों में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं। वहीं दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है, जो नए कोरोना वायरस वायरस के वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से है। जबकि दिल्ली में सोमवार को 4,099 कोरोना के केस दर्ज किए गए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 6.46 प्रतिशत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!