नई दिल्ली, 26 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस ने आधार पर सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का स्वागत करते हुए आज कहा कि यह 'भाजपा के मुंह पर तमाचा 'है।
गौरतलब है सर्वोच्च न्यायलय ने आज आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट के इस फैसले पर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने बयान जारी किए है। कांग्रेस ने कहा है कि न्यायलय ने आधार कानून की धारा 57 को खत्म कर दिया है। इसके तहत अब किसी प्राइवेट कंपनी को आधार देना अनिवार्य नहीं होगा। यह सीधे तौर पर भाजपा के मुंह पर तमाचा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी इस फैसले पर खुशी जताई है। जबकि अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि मैं इस फैसले से खुश हूं। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आधार एक्ट 2016 के सेक्शन 57 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त किया जाना 'भाजपा को तमाचा' है, जो निजी कंपनियों को सत्यापन के लिए आधार मांगने की अनुमति देता था। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नागरिकों के जो डेटा एकत्र किए गए हैं उनको नष्ट किया जाए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने निजी आजादी को भी बरकरार रखा है। धारा 57 को हटाने के साथ ही बैंक, मोबाइल, स्कूल, एयरलाइंस, ट्रेवल एजेंट वगैरा को अब आधार देना जरूरी नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!