नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देश में पैदा हुए आर्थिक संकट से उभारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर लगातार तीन दिन से वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद कांग्रेस ने इस पैकेज को केवल 13 शून्य बताया है।
कांग्रेस प्रवक्त कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आर्थिक पैकेज पर बोलते हुए कहा कि इस पैकेज से किसानों और मजदूरों को एक पैसा नहीं मिला है। एक बात बिल्कुल साफ है कि तथाकथित 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जुमला पैकेज साबित हुआ है। यह प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री द्वारा किए जा रहे 'वूडू' अर्थशास्त्र को दर्शाता है। पैकेज केवल 13 शून्य साबित हुआ है।
वहीँ पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त शून्य के बराबर है। यहां तक कि वित्तमंत्री ने ये भी नहीं बताया कि कितनी राशि पहले से ही व्यय बजट का हिस्सा थी और कितनी अतिरिक्त राशि दी गई है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को देश की जनता को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। वहीँ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस पैकेज को लेकर रोजाना विस्तार से जानकारी दे रही हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने किसानों और पशुपालकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थी। जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीँ देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!