नई दिल्ली, 2 अगस्त (वीएनआई)| कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री के आवास और एक निजी रिसॉर्ट पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद आज भाजपा पर 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक एन. रवि के घर पर भी छापेमारी की जा रही है।
आयकर अधिकारियों ने आज तड़के कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के आधिकारिक आवास और ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट पर छापेमारी की, जिसमें गुजरात के विधायकों को शनिवार से रखा गया था।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, यह बदले की राजनीति है। जब चुनाव हो रहे हों, तब उनके परिसरों पर छापेमारी सही नहीं है।वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा, गुजरात से राज्यसभा सीट जीतने के लिए यह भाजपा की बेहद गंदी चाल है। सुरजेवाला ने कहा, इससे पहले गुजरात के कांग्रेस विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गई। और जब सब कुछ नाकाम हो गया, तो भाजपा सरकार अब कांग्रेस पर आयकर की छापेमारी करवा रही है।
No comments found. Be a first comment here!