नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन के ऐलान को लेकर कांग्रेस की ओर से कुछ सवाल उठाए गए हैं।
कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन को सबको मानना चाहिए लेकिन गरीब, मजदूर, सुरक्षाकर्मी और मेडिकल क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को सरकार नहीं समझ रही है। इन तबकों के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं कांग्रेस ने 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से मेनीफेस्टो में शामिल की गई न्याय योजना लागू करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर प्रधानमंत्री ने कोरोना की महामारी को रोकने के लिए क्या किया? स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी? कोरोना से पैदा हुए रोजी रोटी के महासंकट का क्या हल किया। गरीब, मजदूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग 21 दिन कैसे काटेंगे? कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधाएं मिलना जरूरी है पर उनके लिए एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, सूट उपलब्ध क्यों नही? देश को मार्च में ही 7.25 लाख बॉडी सूट, 60 लाख एन-95 मास्क, 1 करोड़ 3 प्लाई मास्क की जरूरत है। ये कब मिलेंगे? सुरजेवाला ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हकीकत है कि कोरोना के फैलाव के 84 दिन बाद 24 मार्च को आपकी सरकार ने वेंटिलेटर, सास लेने के उपकरणों और हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक लगाई है।कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए यही आपकी तैयारी है?
No comments found. Be a first comment here!