नई दिल्ली, 31 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अपनी परम्परागत सीट यूपी के अमेठी के आलावा केरल की वायनाड सीट से भी मैदान में उतरेंगे।
कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केरल से लगातार आ रही कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए उन्होंने अमेठी के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वायनाड सीट कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल का ट्राई जंक्शन है।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि वायनाड को उसके भौगोलिक और सांस्कृतिक स्वरूप की वजह से चयन किया गया है। उन्होंने कहा वायनाड संसदीय सीट से तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक तीनों को जोड़ने वाली सीट है। कर्नाटक का मैसूर और तमिलनाडु क्षेत्र का मैसूर यहां से लगा हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि इससे राहुल गांधी तीनों राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उत्तर और दक्षिण भारत में भी अच्छा संबंध साबित होगा।' सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी से कांग्रेस और राहुल गांधी का पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने स्मृति ईरानी के बयान को लेकर कहा कि वे इस बार हार की हैट्रिक लगाने जा रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!